अग्निवीर वायु भर्ती के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन,जानें इस स्कीम के बारे में सारी डिटेल

 अग्निवीर वायु भर्ती के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन,जानें इस स्कीम के बारे में सारी डिटेल
Sharing Is Caring:

इंडियन एयरफोर्स में 17 मार्च, 2023 से अग्निवीर वायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया 31 मार्च, 2023 तक चलेगी। वहीं, भारतीय वायुसेना में अग्निवीरों की नियुक्ति के लिए परीक्षा 20 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। इस वैकेंसी के संबंध में भारतीय वायु ने आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर एक डिटेल्ड नोटिफिकेशन भी रिलीज किया है। बता दें कि अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली इस भर्ती की शुरुआत पिछले साल, 2022 में हुई थी। 1195503 air forceआइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी सभी डिटेल।केंद्र सरकार ने पिछले साल 2022 में जून में भारतीय सेना में युवाओं को शामिल करने के उद्देश्य से अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम के तहत आवेदकों को नेवी, एयरफोर्स और सेना में अग्निवीर पदों पर नियुक्त किया जाता है। इस योजना के माध्यम से अधिकारियों से नीचे रैंक वाले कैंडिडेट्स की नियुक्ति की जाएगी।अग्निपथ स्कीम भर्ती के तहत सभी उम्मीदवारोंं की नियुक्तियां केवल चार साल के लिए होगी। यह अवधि बीतने के बाद 75 फीसदी युवाओं को सेवा से बाहर कर दिया जाएगा, agniveer vayu 1667794917जबकि 25 फीसदी युवाओं को स्थायी भर्ती दी जाएगी।अग्निपथ स्कीम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, उम्र से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।आवेदन करने वाले युवा कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होने चाहिए। इस भर्ती के तहत नियुक्त होने वाले युवाओं को छह महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद 3.5 साल तक सेना में सर्विस देनी होगी।IMG 20220718 WA0007 1अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले 30 हजार रुपये प्रति महीना दिए जाएंगे। इसके बाद आगे बढ़ाकर वेतन 40 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया जाएगा। चार साल की सर्विस के दौरान अगर किसी अग्निवीर की मृत्यु होती है तो उसे बीमा कवर दिया जाएगा। इसके तहत, उसके परिवार को आर्थिक सहायता ​दी जाएगी। इसके अलावा चार साल की नौकरी के समाप्त होने के बाद उन्हें सेवा निधि दी जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post