इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2023’ का भव्य उद्घाटन

 इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2023’ का भव्य उद्घाटन
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 9 सितम्बर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इण्टरनेशनल कॉस्प्ले कम्पटीशन ‘फैंटज्म-2023’ भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि श्री अनिल रस्तोगी, प्रख्यात अभिनेता व थियेटर आर्टिस्ट ने दीप प्रज्वलित कर इस अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षिक समारोह का विधिवत उद्घाटन किया जबकि विशिष्ट अतिथि सुश्री रेनिता कपूर, प्रख्यात अभिनेत्री व गायिका की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि श्री अनिल रस्तोगी ने कहा कि गीत, संगीत, कला, साहित्य सभी छात्रों को मानवता की भलाई हेतु संकल्पबद्ध करने का सबसे प्रभावशाली माध्यम है एवं ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों में एक नया आत्मविश्वास जागृत होता हैं। विशिष्ट अतिथि सुश्री रेनिता कपूर ने कहा कि सी.एम.एस. छात्रों विश्वव्यापी दृष्टिकोण प्रदान करने की हर संभव कोशिश कर रहा है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये, कम होगी।

            उद्घाटन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक साँस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये और तालियों की गड़गड़ाहट से सारा ऑडिटोरियम गूंज उठा सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर नन्हें-मुन्हें प्रतिभागी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि बच्चों को प्रारम्भिक वर्षों में जो जीवन मूल्य व संस्कार प्रदान किये जाते हैं, वही जीवन भर उनका मार्गदर्शन करते हैं। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. (श्रीमती) भारती गाँधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी छात्रों को प्रोत्साहित किया। ‘फैंटज्म-2023’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस समारोह के साथ ही भावी पीढ़ी में एकता व मैत्री से परिपूर्ण के नये युग का सूत्रपात भी हो रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post