एमपी-एमएलए कोर्ट से अनंत सिंह को लगा बड़ा झटका,जमानत याचिका हुई खारिज
पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह को फिलहाल जेल में ही रहना होगा. उनकी जमानत याचिका को पटना एमपी-एमएलए कोर्ट ने खारिज कर दी है. वहीं उनके वकील का कहना है कि वह ऊपरी अदालत में अपील करेंगे।मोकामा फायरिंग मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई के बाद फैसला रिजर्व रख लिया था. कोर्ट के फैसले के बाद अनंत सिंह के समर्थकों में निराशा है।
22 जनवरी को मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच फायरिंग हुई थी. इस दौरान दर्जनों राउंड फायरिंग की गई थी. घटना के बाद दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी। मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने गोलीकांड में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सरेंडर कर दिया था. पूर्व विधायक 24 जनवरी से पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. अनंत सिंह के अलावे उनका एक समर्थक भी इस मामले में जेल में है. वहीं सोनू-मोनू गैंग का सरगना सोनू सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में है. मोनू अभी भी फरार है।