एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स द्वारा ‘नई शिक्षा नीति’ पर विचार-विमर्श आज

 एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स द्वारा ‘नई शिक्षा नीति’ पर विचार-विमर्श आज
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 20 मई। एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में निजी स्कूलों के संचालकों की परिचर्चा ‘मंथन’ का आयोजन कल 21 मई 2023, रविवार को प्रातः 11.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस परिचर्चा में प्रदेश भर के स्कूल संचालक व शिक्षाविद् भारत सरकार की नई शिक्षा नीति की सफलता के लिए विचार-विमर्श करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं सांसद श्री कौशल किशोर मुख्य अतिथि होंगे जबकि प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संदीप विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रदेश के बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद भी परिचर्चा में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा. अतुल कुमार ने दी है।डा. अतुल कुमार ने बताया कि इस परिचर्चा में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के निजी स्कूलों के प्रबन्धक एवं शिक्षाविद् शामिल होंगे। इसके साथ ही इस अवसर पर प्रदेश मंे शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में अपना विशेष योगदान देने वाले प्रख्यात् शिक्षाविद्ों को ‘शिक्षा पदम् अवार्ड’ से सम्मानित भी किया जायेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post