जब मां गंगा बुलाएंगी तब महाकुंभ में स्नान करने जाऊंगा,अखिलेश यादव ने महाकुंभ में जाने को लेकर दिया बड़ा बयान

 जब मां गंगा बुलाएंगी तब महाकुंभ में स्नान करने जाऊंगा,अखिलेश यादव ने महाकुंभ में जाने को लेकर दिया बड़ा बयान
Sharing Is Caring:

प्रयागराज कुंभ पर अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ हमारी हिंदू परंपरा के तहत हजारों साल से होता आया है. साधु-संत, ऋषि-मुनि जिन्हें हम कभी नहीं देख पाते, महाकुंभ में उनके दर्शन होते हैं. मा गंगा में पूजा पाठ की जो तिथियां होती हैं, उस दिन संगम में स्नान कर करके पुण्य कमाते हैं. प्रयागराज महाकुंभ में हुई कुछ घटनाओं के बारे में पूछने पर अखिलेश यादव ने कहा कि अभी इन सब चीजों पर बात करने का समय नहीं है. लेकिन इतने संसाधन होने के बाद अगर कमियां रहती हैं, तो कहीं न कहीं सवाल खड़ा होता है. आज के समय तो हर चीज Live है. हर चीज दिख रही है. हमें उम्मीद है कि सरकार उन तमाम कमियों पर ध्यान देगी. उन चीजों का सही तरीके से इंतजाम करेगी, क्योंकि अभी बहुत दिन महाकुंभ को चलना है. हमें उम्मीदें सरकार उन तमाम कमियों को दूर करेगी।जब अखिलेश यादव से यह पूछा गया कि वह कब प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जाएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि हरिद्वार से लेकर आखिरी कलकत्ता वेस्ट बंगाल तक मां गंगा बहती जाती हैं. जो जहां मां गंगा में जहां डुबकी लगाना चाहे, लगा सकता है. हर जगह का अपना महत्व है. कल जब मैं यहां हरिद्वार आया तो मकर संक्रांति थी. इसलिए मैंने कल ही यहां पर मां गंगा में स्नान किया. जब प्रयागराज महाकुंभ में मां गंगा बुलाएंगी, तो मैं तब जरूर प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान करने जाऊंगा।वहीं उत्तराखंड में 26 जनवरी को यूसीसी लागू होने की संभावनाओं पर पर जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यूसीसी से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि उत्तराखंड और ये प्रदेश जिस समय बना था और जो यहां के लोगों ने सपना देखा था वो पूरा हो.

1000464408

उत्तराखंड राज्य की तरक्की होगी और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर की तरक्की होगी तभी विकास होगा. राज्य बनने से पहले जिस तरह से यहां के लोग आरोप लगाते थे सरकारों पर क्यों उत्तराखंड में विकास नहीं पहुंचता है. उस शिकायत को दूर करना चाहिए. यदि हम पीछे मुड़ कर के देखते हैं तो कुछ हिस्से में खुशहाली तरक्की दिखती है, एक बहुत बड़ा हिस्सा अभी छूटा है, उत्तराखंड का जहां पर अभी भी विकास नहीं पहुंचा है. जो सपना उत्तराखंड के लिए देखा गया था, वह सपना अभी पूरा नहीं हुआ है. इस समय देश की राजनीति दूसरी दिशा में जा रही है. कुछ लोग उसे दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारा जो धर्म है वह सबको अपनाता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post