ट्रंप एक पागल आदमी हैं,वह पागलपन भरे काम करेंगे,भारतीयों के मुद्दे पर बोले पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी
![ट्रंप एक पागल आदमी हैं,वह पागलपन भरे काम करेंगे,भारतीयों के मुद्दे पर बोले पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0010.jpg)
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पागल आदमी कह दिया. हामिद आंसारी ने उनको पागल कहते हुए ये भी कहा कि वह अजीबोगरीब फैसले लेने के लिए जाने जाते हैं. दरअसल, भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने के सावल पर उनसे सवाल पूछा गया. इस पर प्रतिक्रिया देते उन्होंने कहा, ‘ट्रंप एक पागल आदमी हैं, वह पागलपन भरे काम करेंगे, यही उनका अंदाज है.’ वहीं, उन्होंने आगे कहा, ‘अभी तो ये एक फैसला ऐसे किया है, आगे दस और करेंगे. मैं नहीं जानता कि नियम क्या है, लेकिन जो भी किया, वह गलत किया.’हामिद अंसारी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से सुर्खियों में हैं.
![ट्रंप एक पागल आदमी हैं,वह पागलपन भरे काम करेंगे,भारतीयों के मुद्दे पर बोले पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी 1 1000474449](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2025/02/1000474449.jpg)
अपने कार्यकाल के दौरान ट्रंप के कई ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिनके कारण वो विवादो में बने हैं, फिर चाहे वो गाजा से फिलिस्तीनियों को शिफ्ट करने की बात हो या फिर इमीग्रेशन पॉलिसी में चेंज. जिसके कारण अमेरिका अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट कर रहा है.यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकार की योजनाओं पर भी पूर्व उपराष्ट्रपति ने प्रतिक्रिया दी. अंसारी ने कहा, ये चीजें इस देश में नहीं चलतीं. उनके दिमाग में कुछ है, तो करने दो. उनके इस बयान से स्पष्ट है कि वह UCC को भारत के लिए व्यावहारिक नहीं मानते हैं.यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश में लंबे समय से बहस चल रही है. भाजपा शासित राज्य इसे लागू करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं, जबकि कई विपक्षी दल और मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध किया है. अंसारी भी इससे पहले कई बार यह कह चुके हैं कि भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में समान नागरिक संहिता को लागू करना आसान नहीं होगा.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में संयुक्त राष्ट्र संधि का जिक्र करते हुए कहा कि यह कानूनी प्रवास को बढ़ावा देने और अवैध प्रवास को रोकने के लिए है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक अमेरिका से 104 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया गया है. वहीं, डिपोर्टेशन प्रक्रिया पर उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. कई सालों से ऐसा होता आया है.उन्होंने आगे कहा कि ऐसी ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए एजेंट्स पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है. साथ ही विदेश मंत्री ने ये आश्ववासन दिया कि अमेरिका से लगातार बातचीत चल रही है, जिससे रास्ते में उनको कोई तकलीफ न हो.