डा. जगदीश गाँधी की स्मृति में वृक्षारोपण कर  पर्यावरण संवर्धन का आह्वान किया डा. भारती गाँधी ने

 डा. जगदीश गाँधी की स्मृति में वृक्षारोपण कर  पर्यावरण संवर्धन का आह्वान किया डा. भारती गाँधी ने
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 8 जुलाई। सिटीमोन्टेसरी स्कूल की संस्थापिका-निदेशिकाव प्रख्यातशिक्षाविद् डा. भारती गाँधी एवंसी.एम.एस. प्रबन्धकप्रो. गीतागाँधी किंगडनने आजशिक्षा जगतके पुरोधाएवं सी.एम.एस. संस्थापक स्व. डा. जगदीशगाँधी कीस्मृति मेंवृक्षारोपण कर पर्यावरण संवर्धन मेंजन-जनकी भागीदारीकी आह्वानकिया। सी.एम.एस. प्रधान कार्यालयपर इसवृक्षारोपण समारोह में सी.एम.एस. केसभी अधिकारियोंव कार्यकर्ताओंने सामूहिकवृक्षारोपण कर हरित क्रान्ति काअलख जगायातथापि पर्यावरणको समर्पितगीतों केसामूहिक सुमधुरगायन सेपर्यावरण संवर्धनका अभूतपूर्वउत्साह जगाया।

            इस अवसरपर अपनेसंबोधन मेंडा. भारतीगाँधी नेकहा किस्व. डा. जगदीश गाँधीशिक्षा मेंक्रान्तिकारी परिवर्तन के साथ हीपर्यावरण संरक्षणव सामाजिकसुधारों केभी बड़ेपैरोकार रहेहैं। डा. जगदीश गाँधीने भावीपीढ़ी केउज्जवल भविष्यहेतु आजीवनसामाजिक उत्थानकी दिशामें कार्यकिया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधीने कहाकि वृक्षहमें सिर्फछाया वफल हीनहीं देतेअपितु येहमारे जीवनके संरक्षकभी हैंजो हमेंआक्सीजन प्रदान  कर और कार्बनडाईआक्साइड को अवशोषित कर मनुष्यताको प्रतिपलनवजीवन प्रदानकरते हैं।सी.एम.एस. प्रेसीडेन्टडा. रोजरडेविड किंगडनने पर्यावरणके प्रतिसी.एम.एस. छात्रों, शिक्षकों वअभिभावकों की जागरूकता पर हार्दिकप्रसन्नता व्यक्त की।सी.एम.एस. के सभी 21 कैम्पसों में इन दिनों वृहदस्तर परवृक्षारोपण एवं पर्यावरण संवर्धन केकार्यक्रम आयोजित किये जा रहेहैं, ।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post