तीन दिवसीय ‘इण्टरनेशनल इण्टरफेथ कान्फ्रेन्स’ का सी.एम.एस. में भव्य उद्घाटन 14 जुलाई 2023 को
लखनऊ, 13 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में तीन दिवसीय इण्टरनेशनल इन्टरफेथ कान्फ्रेन्स का आयोजन 14 से 16 जुलाई तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विभिन्न देशों के विद्वानों, विचारकों, दार्शनिकों, शिक्षाविदो , न्यायविदो व धर्माचार्यों का लखनऊ आगमन लगातार जारी है। सम्मेलन का उद्घाटन कल 14 जुलाई, शुक्रवार को अपरान्हः 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘यूनिटी ऑफ थॉट अमंग रिलीजन: फॉर ए बेटर वर्ल्ड’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ‘विभिन्न धर्मो के बीच समन्वय’ स्थापित कर विश्व एकता के महान लक्ष्य के प्रति पूरे विश्व समाज को जागरूक करना है। कल 14 जुलाई को अपरान्हः 1.15 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में ये प्रख्यात हस्तियाँ अपने विचार व्यक्त करेंगे।
इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की प्रतिभागी देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों में न्यायमूर्ति जस्टिस आदेल ओमर शेरीफ, डेप्युटी चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट, इजिप्ट, श्री राम माधव, सदस्य, नेशनल एक्जीक्यूटिव, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, श्री प्रभु चावला, वरिष्ठ पत्रकार एवं एडीटोरियल डायरेक्टर, द न्यू इण्डियन एक्सप्रेस, श्री सुधांशु त्रिवेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी, पद्मश्री जनक पाल्टा मैक्ग्लिन, डायरेक्टर, जिम्मी मैक्ग्लिन सेंटर फॉर सस्टेनबल डेवलपमेन्ट, सुश्री रूबिका लियाकत, वाइस प्रेसीडेन्ट, भारत 24 न्यूज चैनल, श्री राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार, सुश्री ललिथा कुमारमंगलम, वरिष्ठ बीजेपी नेता, डा. मधु खन्ना, प्रोफेसर, जामिया मिलिया इस्लामिया, श्री रब्बी ईजेकील इसाक मालेकर, हेड, जेविस कम्युनिटी, भारत, डा. डेविड रिस्ले, फाउण्डर, जस्टिस वाइस एण्ड गॉड यूनाइट्स आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा इसमे दिल्ली व लखनऊ से विभिन्न धर्मों के धर्माचार्य भी इस सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे।