बंगाल में हिंसा पर चुनाव आयोग का एक्शन,आयोग ने नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी का दिया आदेश
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के नामांकन को लेकर लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में हर जिला प्रशासन को चेतावनी दी है. इस संबंध में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व आयुक्तों को विस्तृत निर्देश भेज दिए गए हैं. इसके अलावा आयोग ने पंचायत चुनाव प्रचार को लेकर बिहार p को 16 सूत्री निर्देश भी भेजे हैं. इसमें नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया का वीडियोग्राफी करने का आदेश दिया गया है.इसमें आयोग ने चुनाव को लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश भेजे थे. हालांकि कुछ पर्यवेक्षकों का सवाल है कि सिर्फ मतदान के समय को ध्यान में रखकर निर्देश दिए गए हैं. बहरहाल, नामांकन के दौर के बाद से जिले में अशांति शुरू हो गई है, इससे पहले ही क्यों नहीं निपटा जाता?
Comments