बगैर कांग्रेस विपक्षी एकजुटता चाहती हैं ममता बनर्जी,भतीजे के तेवर से मिल रहा संकेत
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी के साथ विपक्षी एकता को लेकर कोलकाता में एक बैठक की थी। इस बैठक के बाद ममता बनर्जी ने भी इस मुहिम के लिए अपने समर्थन की घोषणा की थी। भारत की राजनीति में विपक्षी एकता की जब भी बात की जाएगी तो कांग्रेस को केंद्र में रखना जरूरी होगा। लेकिन टीएमसी में नंबर दो की हैसीयत रखने वाले अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को मुर्शिदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल को काया भुगतान नहीं करने के मुद्दे पर कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।वही दूसरी तरफ बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने ही नीतीश कुमार से पटना में विपक्षी एकजुटता की बैठक करने के लिए सुझाव दिया था।ऐसे में सीएम नीतीश ने कहा है कि कर्णाटक चुनाव के बाद विपक्षी दलों की बैठक कर निर्णय किया जाएगा।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद जिला पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का गढ़ रहा है।कांग्रेस के खिलाफ अभिषेक बनर्जी के बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी द्वारा 2024 के चुनावों से पहले विपक्षी एकता का आह्वान करने के एक दिन बाद आए हैं। इससे एक दिन पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि विपक्षी पार्टियों को सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ एक से एक लड़ाई की अवधारणा को लागू करना चाहिए । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा था, सभी विपक्षी दलों को एकजुट होना चाहिए। आइए भाजपा के खिलाफ ‘वन टू वन फाइट’ करें। भी जिस क्षेत्र में मजबूत है, उसे वहां से लड़ना चाहिए। अगला लेख हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया