बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्रों ने 26 गोल्ड मेडल के साथ कुल 41 पदक जीते
लखनऊ, 6 सितम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने ए.एस.आई.एस.सी. यूपी एण्ड यूके जोनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप में 26 गोल्ड मेडल, 8 सिल्वर मेडल एवं 7 ब्रांज मेडल समेत कुल 41 पदक जीतकर अपनी खेल प्रतिभा का परचम लहराया है। यह चैम्पियनशिप एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स फॉर द इण्डियन स्कूल सार्टिफिकेट (ए.एस.आई.एस.सी.) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के चुने हुए छात्रों ने प्रतिभाग अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों ने बालक व बालिकाओं के दोनों वर्गो में अण्डर-14, अण्डर-17 एवं अण्डर-19 श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन कर सर्वाधिक पदक अपने नाम किये। चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले छात्र-छात्राओं में मिशिरा अग्रवाल, दिव्यांशी पाण्डेय, अरीबा, मरियम फातिमा, मणिका सिंह यादव, एश्वर्या शुक्ला, श्रेया, आर्या साहू, तेजस्वी वैश्य, अनन्या सिंह, वैष्णवी, आद्रिका गुप्ता, तान्या, मेधाव्या, रफत अब्बासी, साराह फातिमा, अंतरा केसरवानी, जारा नियाज, अदिति मणि, मो. हुजैफा शाबान, अग्रिम प्रताप सोनकर, मो. मुस्तफा, सार्थक कुमार भारती, रचित श्रीवास्तव, हमजा खान एवं अर्श आलम शामिल हैं। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. छात्र-छात्राओं ने अपने दमखम व उत्कृष्ट तकनीक की बदौलत शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का गौरव बढ़ाने का संकेत दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सभी बाल खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।