विधानसभा व इमामबाड़ा की खूबसूरती देख अभिभूत हुए विदेशी संगीतकार

 विधानसभा व इमामबाड़ा की खूबसूरती देख अभिभूत हुए विदेशी संगीतकार
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 25 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के आमन्त्रण पर लखनऊ पधारे 27 देशों के 300 से अधिक संगीतकार  प्रदेश की संस्कृति व सभ्यता को दर्शाती विधानसभा की खूबसूरती देख अभिभूत हो गये। इस अवसर पर सभी 300 विदेशी संगीतकारों ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाये। इसके बाद, ये सभी विदेशी मेहमान संगीतकार बड़ा इमामबाड़ा व लखनऊ की अन्य ऐतिहासिक इमारतों को देखने गये। विभिन्न देशों के ये संगीतकार इण्टरनेशनल आर्केस्ट्रा ‘कार्मिना बुराना’ की प्रस्तुति हेतु लखनऊ पधारे हैं, जो आगामी 28 अक्टूबर, शनिवार को सायं 6.00 बजे  सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में विश्व स्तरीय संगीतमय प्रस्तुति से लखनऊवासियों को रोमांचित करेंगे। यह अन्तर्राष्ट्रीय संगीत समारोह इण्डिया नेशनल यूथ आर्केस्ट्रा, फिलहार्मोनिक वियना आर्केस्ट्रा, आस्ट्रिया, एसोसिएटेड बोर्ड ऑफ रायल स्कूल ऑफ म्यूजिक (ए.बी.आर.एस.एम.), लंदन एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि विभिन्न देशों से पधारे ये अतिथि संगीतकार आज लखनऊ भ्रमण पर निकले और बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा आदि ऐतिहासिक स्थलों को देखने गये और लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब को नजदीक से अनुभव किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post