शरद पवार के बाद अब संजय राउत को जान से मारने की धमकी,कहा-सुबह-सुबह मिडिया से बातचीत करना बंद करो

 शरद पवार के बाद अब संजय राउत को जान से मारने की धमकी,कहा-सुबह-सुबह मिडिया से बातचीत करना बंद करो
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में एक साथ दो विपक्षी नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के सौरभ पिंपलकर नाम के शख्स के ट्विटर हैंडल से दाभोलकर की तरह जान से मारने की धमकी देने के साथ ही ठाकरे गुट के सांसद संजय रायको भी जान से मारने की धमकी मिली है. यह जानकारी संजय राउत के विधायक भाई सुनील राउत ने दी है. सुनील राउत ने बताया कि कल शाम तीन से चार बजे के बीच उनके फोन नंबर पर धमकी का कॉल आया. वही दूसरी तरफ आपको बता दें कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को आज जान से मारने की धमकी दी गई है. sharad pawar speech1यह धमकी सौरभ पिंपलकर नाम के शख्स के एक ट्विंटर हैंडल से दी गई है. ट्वीट में आपत्तिजनक बातें लिख कर कहा गया है कि शरद पवार का अंजाम भी दाभोलकर वाला होगा. ऐसे में शरद पवार की पुरी फैमिली हताहत हो गया है। शरद पवार की सुपुत्री और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले इसकी शिकायत दर्ज करवाने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में पहुंची है। सुप्रिया सुले ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर मीडिया से संवाद करते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है.सुप्रिया सुले ने कहा कि, आदरणीय पवार साहब के नाम पर मेरे वाट्सअप पर एक मैसेज आया है. यह धमकी से भरा मैसेज है. sanjay raut 1652523478मैंने मुंबई के पुलिस कमिश्रर को इस बारे में सूचना दी है. उन्होंने वायदा किया है कि वे ऐक्शन लेंगे. दरअसल आपको बताते चले कि एक महिला और नागरिक होने के नाते मैं महाराष्ट्र और देश के गृहमंत्री से न्याय मांग रही हूं.’सुप्रिया सुले ने कहा कि, अगर शरद पवार को कुछ भी हुआ तो जिम्मेदार देश और राज्य के गृहमंत्री होंगे. जिम्मेदारी सरकार के इंटेलिजेंस मैकेनिज्म की है. महाराष्ट्र में जो हालात हैं वो साफ-साफ इंटेलिजेंस फेलियर को दर्शाता है. महाराष्ट्र में डर का माहौल है. यहां क्राइम बढ़ रहा है. मैं अमित शाह से विनती करती हूं कि वे राज्य में जो हो रहा है उस पर ध्यान दें.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post