सी.एम.एस. में हुआ ‘वर्ल्ड बुक डे’ का आयोजन

 सी.एम.एस. में हुआ ‘वर्ल्ड बुक डे’ का आयोजन
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 20 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन के छात्रों ने आज बड़े उत्साह व हर्षोल्लास से ‘वर्ल्ड बुक डे (23 अप्रैल) एवं इंग्लिश लैग्वेज डे’ मनाया। विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन, आई.ए.एस. ने किया। इस अवसर पर अपने सारगर्भित संबोधन से श्री रंजन ने छात्रों व शिक्षकों में किताबें पढ़ने का उत्साह जगाया। उन्होंने कहा कि अच्छी किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं, जो जीवन के हर कठिन मोड़ पर हमें सुझाव देती हैं व हमारा मार्गदर्शन करती हैं।

            इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिये जीवन जीने की कला व जीवन की उत्कृष्टता व सार्थकता में पुस्तकों की भूमिका को रेखांकित किया। समारोह में छात्रों ने लघु नाटिका ‘स्नो व्हाइट’, इवोल्यूशन ऑफ इंग्लिश लैग्वेज पर प्रस्तुतिकरण, आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स के लाभ व हानि पर पैनल डिस्कशन, स्टैण्डअप कामेडी एवं ग्लैमर ऑफ द रायल वाल्ट्ज ऑफ प्रिन्सेज डायरीज आदि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किताबों के विविध आयामों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी पसंदीदा पुस्तकों व उनके चरित्रों पर भी चर्चा की। कुल मिलाकर यह समारोह पढ़ने का आनंद, कल्पनाओं की स्वतन्त्रता एवं असीमित संभावनाओं का केन्द्र साबित हुआ। समारोह की विशिष्ट अतिथि सुश्री वीरा हजेला एवं सी.एम.एस. (द्वितीय कैम्पस) के कैम्ब्रिज सेक्शन की इंचार्ज सुश्री सुषमा राजकुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये। समारोह का समापन विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री मंजीत बत्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post