यूपी पुलिस में 6 साल 1.5 लाख को मिली नौकरी,62000 नई भर्ती के लिए नोटिस जारी
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल और एसआई की भर्ती के लिए जल्द नया नोटिफिकेशन जारी होने वाला है. इस बीच यूपी पुलिस की तरफ से पिछले 6 साल में हुई भर्तियों का विवरण दिया गया गया है.यूपी पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि पिछले 6 साल में राज्य के 1.5 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली है. नई भर्तियों के लिए किस पद पर कितनी सीटें होंगी इसका ब्योरा जारी किया गया है.यूपी पुलिस में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार है. हालांकि, राज्य के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 जुलाई को एक कार्यक्रम में नई भर्तियों को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस साल नई भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन 15 जुलाई तक जारी हो सकता है.यूपी पुलिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा 6 साल में सीधी भर्ती के माध्यम से कुल 1,54,211 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा भर्तियां 1,33,367 पद कॉन्स्टेबल सीपी, पीएसी और फायरमैन के लिए हुई हैं. वहीं जेल वार्डर के तौर पर 3638 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. जबकि, सब इंस्पेक्ट के 13000 से ज्यादा पद भरे गए हैं.