बिहार में 10 ट्रेनें 28 जून तक रद्द,सप्तक्रांति और मिथिला एक्सप्रेस का रूट बदला,देखें पूरी लिस्ट

 बिहार में 10 ट्रेनें 28 जून तक रद्द,सप्तक्रांति और मिथिला एक्सप्रेस का रूट बदला,देखें पूरी लिस्ट
Sharing Is Caring:

बिहार के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। मुजफ्फरपुर सुगौली रेलखंड के सेमरा स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के कारण 10 पैसेंजर ट्रेनें 25 से 28 जून तक रद्द रहेंगी। सात ट्रेनें अपने समापन व प्रारंभिक स्टेशन से पूर्व तक चलेंगी, तो 7 गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है। 30 ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल 26 व 27 जून को रद्द रहेगी। 05210 नरकटियागंज- रक्सौल स्पेशल 27 जून और 05257 मुजफ्फरपुर- नरकटियागंज स्पेशल 25 से 27 जून तक रद्द रहेगी।ट्रेन 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल 28 जून तक, Prabhatkhabar 2022 08 c459f786 d6c2 4561 ab05 ab200a2be50f train news05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल 26 से 28 जून, 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 28 जून तक 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल 25 से 27 जून तक रद्द रहेगी। इसी तरह 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 25 से 28 जून तक रद्द रहेगी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज के बीच चलने वाली 15215/16 एक्सप्रेस 25 से 27 जून तक रद्द रहेगी।o5258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल 28 जून तक मझौलिया तक चलेगी। 05261 मुजफ्फरपुर रक्सौल स्पेशल 28 जून तक मोतिहारी तक चलेगी। 26 जून को 14010 आनंद विहार- बापूधाम मोतिहारी सुगौली तक चलेगी। 15201 पाटलिपुत्र- नरकटियागंज एक्सप्रेस 27 जून तक मुजफ्फर तक चलेगी।9380d92f9c8d82e64d8e786e1157070f1659089932 original 14009 बापूधाम मोतिहारी- आनंद विहार एक्सप्रेस 27 जून को सुगौली से चलेगी। 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 25 से 28 जून तक मुजफ्फरपुर से चलेगी । सप्तक्रांति समेत तीन ट्रेनें चलेगी देरी से 26 जून को 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल कटिहार से दो घंटे, 22 से 24 जून तक 12557 मुजफ्फरपुर- आनंदविहार सप्तक्रांति मुजफ्फरपुर से दो घंटे विलंब से चलेगी। 24 को 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस बरौनी से तीन घंटे देर से चलेगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post