10 साल का हिसाब और वापसी का वादा… लाल किले से मोदी ने बिछाई चुनावी बिसात
देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. देश को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा 2014 और 2019 में आपने सरकार फॉर्म की तो मोदी में रिफॉर्म करने की हिम्मत आई. इस दौरान पीएम ने कहा कि देश के पास एक ऐसी सरकार है, जो सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय पर यकीन रखती है. पीएम मोदी ने अपने दस साल के कामकाज के पाई-पाई का हिसाब देश के सामने रखा, लेकिन साथ ही अगले साल फिर से लाल किले से अपनी उपलब्धियां गिनाने का दावा किया. इस तरह से नरेंद्र मोदी 2024 में अपनी वापसी की भविष्यवाणी कर दी है.पीएम मोदी ने कहा कि मैं 10 साल का हिसाब तिरंगे की साक्षी में लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को दे रहा हूं. दस साल पहले राज्यों को 30 लाख करोड़ भारत सरकार की तरफ से ज्यादा थे, लेकिन पिछले 9 साल में ये आंकड़ा 100 लाख करोड़ पर पहुंचा है. इसके बाद कहा कि पहले स्थानीय निकाय के विकास के लिए भारत सरकार से 70 हजार करोड़ जाता था, लेकिन अब वो 3 लाख करोड़ से ज्यादा है. पहले गरीबों के घर के लिए 90 हजार करोड़ रुपये खर्च होता था और अब 4 लाख करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं.पीएम मोदी ने कहा कि हम 2014 में दुनिया की अर्थव्यवस्था में 10वें नंबर पर थे, लेकिन आज हम पांचवें नंबर पर पहुंच चुके हैं. आने वाले पांच साल में मोदी की गारंटी है कि देश पहली तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में जगह ले लेगा. पिछले साढ़े 5 सालों में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं और मध्यमवर्ग की शक्ति बन रहे हैं. जब गांव की शक्ति बढ़ती है तो शहरों की आर्थिक अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ती है. हमें इस बल देकर आगे चलना चाहते हैं. हमने टास्कफोर्स बना दिया है. हमारे देश में 25 साल से चर्चा हो रही थी कि देश में नई संसद बने. ये मोदी है जो समय से पहले नई संसद बनाकर दे दिया. ये काम करने वाली सरकार है. निर्धारित लक्ष्यों को पार करने वाली सरकार है.