100 दिन के एजेंडे को जमीन पर उतारना है,अपने संभावित मंत्रियों से मीटिंग में बोले मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों से कहा है कि 100 दिन के एजेंडे की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है. आपको जो भी विभाग मिले, उसकी पेंडिंग योजनाओं को जल्दी से जल्दी पूरा करना है. 5 साल के रोड़ मैप में जुटिए. हमारी सरकार का लक्ष्य 2047 में भारत को विकसित भारत बनाना है. जनता को एनडीए पर भरोसा है. उसे और मजबूत करना है।
Comments