10 लाख की जगह युवाओं को दी जाएगी 12 लाख सरकारी नौकरी,पटना के गांधी मैदान से सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान
सीएम नीतीश ने पटना के गांधी मैदान में झंडोतोलन किया. साथ ही सभा को संबोधिक करते हुए सरकार के विकास कार्यों को गिनाया. वहीं, इस दौरान उन्होंने इशारों-इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा. अपराध के मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि है वर्ष 2005 में जब से हम लोगों को काम करने का मौका मिला है तब से राज्य में कानून का राज है. कानून का राज बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सरकार अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी आयामों पर योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।वहीं, नौकरी के मुद्दे पर बढ़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि इस साल और अगले साल के चुनाव के पहले युवाओं को 10 लाख की जगह 12 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी. लोगों को नौकरी तो देंगे ही, रोजगार के बारे में भी 10 लाख कहे थे, रोजगार की बात है तो पिछले 4 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में 24 लाख लोगों को रोजगार दे दिया गया है. इस साल और अगले साल 2025 चुनाव से पहले 10 लाख और रोजगार देने का लक्ष्य है. इस लाख 10 लाख की जगह 34 लाख रोजगार और 10 लाख नौकरी की जगह 12 लाख नौकरी होगी।
विशेष राज्य के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की मांग कर रहे थे. इस बार के बजट में विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण आदि के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गई है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं और आशा है कि भविष्य में भी बिहार को इसी तरह आवश्यकता अनुसार सहयोग मिलता रहेगा. हम लोग तो काम करते रहते हैं केंद्र सरकार का सहयोग है सब कुछ मिलता रहेगा।वहीं, लालू-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि हम कभी मीडिया के खिलाफ नहीं बोलते हैं. हम आग्रह करेंगे कि पहले क्या था? अब क्या किया गया है उसको बताइए. आज कल कुछ भी कोई बयान देता है. कौन काम किया है? वो लोग एक काम किया है क्या? लोग अपने घर को बढ़ाया. अपनी जगह पत्नी को बना दिया. बेटा-बेटी यही सब करता रहा।