1200 जवान-2000 CCTV कैमरे-20 लाख श्रद्धालु,ग्रेटर नोएडा आ रहे बाबा बागेश्वर,लगाएंगे दिव्य दरबार

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 9 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक लगने जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मैट्रो के पास आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है. आस्था और ज्ञान के इस महाकुंभ में ज्ञान की डुबकी लगाने के लिए बाबा के लाखों भक्त तैयार हैं. लाखों श्रद्धालुओं और कई वीआईपी लोगों के आगमन को देखते हुए इस भव्य आयोजन के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं.गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर बाबा बागेश्वर का ये पहला कार्यक्रम है. इससे पहले कानपुर का कार्यक्रम सुरक्षा कारणों से निरस्त हो गया था. आयोजकों का दावा है कि बागेश्वर बाबा के सात दिवसीय ‘दिव्य दरबार’ में हर एक के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं., 9 जुलाई को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग सवा लाख महिलाओं के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है.
इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं. 10 से 16 जुलाई तक पूज्य बाबा के श्रीमुख से कथा प्रवचन, इस दौरान 12 जुलाई को ‘दिव्य दरबार’ एवं 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा.