बिहार में भी मिले कोरोना वायरस के 2 नए मरीज,अलर्ट पर है स्वास्थ्य विभाग

 बिहार में भी मिले कोरोना वायरस के 2 नए मरीज,अलर्ट पर है स्वास्थ्य विभाग
Sharing Is Caring:

एक तरफ देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 ने चिंता बढ़ा दी है तो दूसरी ओर राजधानी पटना में भी कोविड-19 के मरीज मिलने लगे हैं. पटना में कोरोना वायरस के दो नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. गुरुवार (21 दिसंबर) को ये मामला सामने आने के बाद बिहार का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।इन दोनों मरीजों की जो ट्रैवल हिस्ट्री बताई गई है उसके अनुसार एक व्यक्ति केरल की यात्रा करके लौटा है तो वहीं दूसरा असम से आया है. दोनों रोगियों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है. एक मरीज की सैंपल की जांच आईजीआईएमएस पटना में हुई है जबकि दूसरे की जांच ईएसआईसी अस्पताल बिहटा में हुई है।स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने नए मरीजों को अभी होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है. हालांकि दोनों मरीजों में कौन सा वेरिएंट है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

IMG 20231222 WA0008

नए सब वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित हैं या नहीं यह रिपोर्ट के बाद पता चलेगा. जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद पुष्टि हो जाएगी कि इनमें कोरोना का कौन सा वेरिएंट है।कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 के मरीज कई राज्यों में मिल चुके हैं. हालांकि बिहार में अभी तक एक भी केस की पुष्टि नहीं हुई है. देश में अब तक जेएन.1 सब वेरिएंट के 26 मामले आए हैं. 26 मामलों में 19 केस गोवा में, 4 राजस्थान में और केरल, दिल्ली, महाराष्ट्र में एक-एक केस सामने आए हैं।बता दें कि बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने अस्पतालों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षकों, प्राचार्यों और सभी सिविल सर्जनों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. खराब ऑक्सीजन प्लांट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश में फिलहाल 90 ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post