जम्मु-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ में 2 जवान शहीद,सेना का एक ऑफिसर भी शामिल
जम्मु कश्मीर में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. इसके लिए समय-समय पर ऑपरेशन भी चलाए जाते हैं. ऐसा ही एक ऑपरेशन राजौरी में चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक यहां 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद तलाश अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई हालांकि अब इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. इनमें एक सेना का अधिकारी भी शामिल है.जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में ये तीसरी मुठभेड़ है. जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ राजौरी के कांदी इलाके में हो रही है जिसमें दो तीन आतंकियों को घेर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 2 जवान शहीद हो गए हैं जबकि 4 घायल हो गए हैं. घायलों को हेलीकॉप्टर से उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है. इस दौरान 2 आतंकियों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही हैं. उससे पहले आपको यह भी बता दें कि बीते दिनों भी आतंकी को पकड़ने के लिए सुरक्षा बल के द्वारा हवाई यात्रा से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।ऐसे में विमान से नेटवॉक खराब होने के कारण विमान क्रैश हो गया था।जिसमे एक जवान कि मौत हो गई थी।वही दूसरी तरफ आज राजौरी में सुरक्षा बल और आतंकी के बीच मुठभेड़ हो गया है।फिलहाल राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.