200 पुलिसकर्मी,1 दर्जन IPS अफसर,मध्यप्रदेश के जबलपुर में 7 जगहों पर NIA की रेड

 200 पुलिसकर्मी,1 दर्जन IPS अफसर,मध्यप्रदेश के जबलपुर में 7 जगहों पर NIA की रेड
Sharing Is Caring:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज यानि शनिवार सुबह सुबह सात जगहों पर रेड हुई है. बड़ी ओमती स्थित एडवोकेट ए उस्मानी के घर पर भी NIA के अधिकारियों ने छापा मारा है. आज सुबह दिल्ली और भोपाल से करीब एक दर्जन आईपीएस अफसर और 200 पुलिसकर्मियों की टीम उस्मानी के घर पर पहुंची है. वही बता दें कि एनआईए की टीम ने आते ही घर के आसपास के इलाकों को घेर लिया है.उसके बाद एनआईए की टीम ने फागते हुए घरों में घुस कर छापेमारी करना शुरु कर दिया है।nia raid वही बता दें कि मिडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, उस्मानी के घर के कुछ सदस्यों को हिरासत में लिया गया है. NIA ने जिस इलाके में रेड की है, वह इलाका मुस्लिम बाहुल्य है. NIA की टीम ने सर्च वारंट के साथ यह छापा मारा है. Maharashtra Policeवहीं,ओमती में एक डाक्टर सहित शहर के अन्यछह स्थानों पर भी छापेमारी की खबर है.एडवोकेट ए उस्मानी के घर के पास बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती है. विदेशी फंडिंग से जुड़ा हुआ मामला बताया जा रहा है.पुलिस अफसरों ने उस्मानी के घर के आसपास के रास्तों को पूरी तरह से सील कर दिया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post