विपक्ष को परेशान करने के लिए बंद हुए 2000 के नोटः संजय राउत का केंद्र सरकार पर हमला

 विपक्ष को परेशान करने के लिए बंद हुए 2000 के नोटः संजय राउत का केंद्र सरकार पर हमला
Sharing Is Caring:

2 हजार के नोट बंदी करने के फैसले पर सामना में संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष अपने दो हजार के नोट न इस्तेमाल कर पाए इसलिए नोटबंदी की गई ताकि विपक्ष दिक्कत में आ जाए. हालांकि बीते दिनों ने आरबीआई ने देश में दो हजार का नोट अब बैन करते हुऐ छह माह तक बैंक में बदलने की बात कही है। f541b7ac 8ee7 489b aff6 008b11d78f95 PM Modiइस बीच बता दें कि आम जनता के लिए आरबीआई ने दो हजार का नोट बदलने के लिए छह माह का समय भी दिया है। बीजेपी ने 2 हजार के नोट का बहुत उपयोग किया, लेकिन वो नहीं चली इसलिए चिढ़ से नोट बंद कर दिया गया. देश में कितने दो हजार के नोट और कितने छिपाकर रखे गए ये सब रहस्य है. वही बता दें कि इधर मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने कहा क‍ि प्रधानमंत्रीने ये भी कहा था कि अगर मेरा ये फैसला गलत हुआ तो आप मुझे फांसी पर लटका देना। अब दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं। bjp 1देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा। वही आपको बताते चलें कि संजय राउत ने सख्‍त लहजे में कहा क‍ि देश में काला पैसा बढ़ गया। इसके चलते देश के कई ह‍िस्‍से में हालात ब‍िगड़ रहे हैं। श्रीनगर और मण‍िपुर के ताजा हालात सबके सामने उदाहरण हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि अब आप दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं। जो क‍ि देश की अर्थव्‍यवस्‍था के साथ एक तरह से खिलवाड़ है। इत‍िहास में क‍िसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं क‍िियाहै।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post