24 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी हुईं गिरफ्तार,मुंबई में चला रही थीं सेक्स रैकेट

 24 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी हुईं गिरफ्तार,मुंबई में चला रही थीं सेक्स रैकेट
Sharing Is Caring:

हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने के मामले में मुंबई पुलिस ने गोरेगांव के एक होटल से भोजपुरी एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया है. 24 साल की एक्ट्रेस इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में दलाल के तौर पर काम कर रही थी. कस्टमर के पास मॉडल लड़कियां भेजने के एवज में यह एक्ट्रेस एक रात के 50 हजार से लेकर 80 हजार रुपए तक मांगती थी.मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच के मुताबिक, टीम को आरे कॉलोनी के इलाके में रॉयल पाम होटल में सेक्स रैकेट की जानकारी मिली थी.suman kumari 1682140795 पुलिस टीम ने इस आधार पर एक फर्जी कस्टमर बनाकर एक पुलिसकर्मी भोजपुरी एक्ट्रेस के पास भेजा और डील की. जिसमें दलाल बनी एक्ट्रेस ने एक मॉडल के हिसाब 50 से 80 हजार रुपए की मांग की थी.एक्ट्रेस ने पुलिस के भेजे गए फर्जी कस्टमर को आरे कॉलोनी में स्थित रॉयल पाम होटल में भेजा, जहां पर मॉडल्स पहले से मौजूद थीं. सोशल सर्विस ब्रांच की टीम ने मौके पर ही पैसे लेते हुए आरोपी एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया और मौके पर मौजूद 3 मॉडल्स को रेस्क्यू किया. पुलिस ने बताया कि भोजपुरी एक्ट्रेस लोगों को मॉडल्स सप्लाई करती थी. ये मॉडल्स फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई आई थींsex racket caught two women including bhojpuri actress caught 730X365, लेकिन आर्थिक तंगी जैसे कठिन समय से गुजर रही थीं और उन्हें अपनी लाइफ स्टाइल को मेंटेन बनाए रखने के लिए पैसों की जरूरत थी. ऐसी ही मॉडल्स से भोजपुरी एक्ट्रेस कॉन्टैक्ट करती और उन्हें देह व्यापार के लिए मजबूर करती. हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में पकड़ी गई भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस और दलाल ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. वह ‘लैला मजनू’ जैसी भोजपुरी फिल्म समेत और ‘बाप एक नंबरी, बेटा दस नंबरी’ जैसे भोजपुरी कॉमेडी शो में नजर आ चुकी है. भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा एक्ट्रेस ने हिंदी, पंजाबी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के ओटीटी शो और सॉन्ग एल्बम में भी काम किया है.फिलहाल सोशल सर्विस ब्रांच ने FIR दर्ज कर आरोपी एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच के मुताबिक, आरोपी एक्ट्रेस 6 साल से मुंबई मे रह रही है. लेकिन वह इस सेक्स रैकेट के कारोबार में कब से है? इसकी जानकारी हासिल की जा रही है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post