पीएम मोदी की गलत नीतियों के कारण 25 करोड़ युवा हो गए हैं बेरोजगार:तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गलत नीतियों के कारण 25 करोड़ युवा ओवर एज्ड होने से बेरोजगार हैं. PM भी अब ओवर एज्ड हैं. प्रधानमंत्री ने स्वयं यह नीति बनाई है कि 75 वर्ष की आयु प्राप्त होने के बाद रिटायर होकर ‘मार्गदर्शक मंडली’ में शामिल होना है. अगर वो अग्निवीर को 22 साल की उम्र में जबरन सेवानिवृत्त कर रहे हैं तो मुझे उम्मीद है कि पीएम 75 वर्ष में रिटायर होने की अपनी ही बनाई नीति, नियम और सिद्धांत का अनुपालन अवश्य करेंगे।
Comments