मध्य प्रदेश सरकार में 28 मंत्रियों ने आज ली शपथ,जातीय समीकरण का बीजेपी ने रखा है पूरा ध्यान

 मध्य प्रदेश सरकार में 28 मंत्रियों ने आज ली शपथ,जातीय समीकरण का बीजेपी ने रखा है पूरा ध्यान
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली बंपर जीत के 22 दिन बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. मोहन यादव सरकार के 28 विधायकों ने आज मंत्री पद की शपथ ली. इनमें 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्री बने हैं. इन मंत्रियों में कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, कैलाश सारंग, तुलसी सिलावट समेत कई बड़े नाम भी शामिल हैं.

इन विधायकों ने ली शपथ

कैबिनेट मंत्री
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17-चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला

IMG 20231225 WA0031

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार

राज्यमंत्री-
25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

OBC से आते हैं ये मंत्री

वहीं इनके अलावा प्रह्लाद पटेल, कृष्णा गौर, इंदर सिंह परमार, नरेंद्र शिवजी पटेल, लखन पटेल, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र लोधी, नारायण पवार, राव उदय प्रताप, धर्मेंद्र लोधी ओबीसी समुदाय से आते हैं.

जनरल में आते हैं ये मंत्री

विश्वास सारंग, राकेश सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, चेतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला, हेमंत खंडेलवाल, दिलीप जयसवाल,

अनुसूचित जनजाति के हैं इतने मंत्री

राधा सिंह, सम्पतिया उइके, विजय शाह, निर्मला भूरिया

अनुसूचित जाति से आते हैं ये मंत्री

तुलसी सिलावट, प्रतिमा बागरी, गौतम टेंटवाल, दिलीप अहिरवार.

मुख्यमंत्री मोहन यादव की टीम ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल छह सदस्यों को जगह मिली है, जिनमें तुलसी सिलावट, विजय शाह, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, इंदर सिंह परमार और प्रधुम्न सिंह तोमर, जबकि गोपाल भार्गव, मीना सिंह, उषा ठाकुर, हरदीप सिंह डंग, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, प्रभुराम चौधरी, ओमप्रकाश सखलेचा, बृजेन्द्र सिंह यादव, बिसाहूलाल मंत्री मंडल में जगह नहीं बना पाए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post