3 AI सेंटर ऑफ एक्सिलेंस को लेकर आज घोषणा करेंगे शिक्षा मंत्री,देश में अब होगी और भी बेहतरीन पढ़ाई

 3 AI सेंटर ऑफ एक्सिलेंस को लेकर आज घोषणा करेंगे शिक्षा मंत्री,देश में अब होगी और भी बेहतरीन पढ़ाई
Sharing Is Caring:

देश विकासशील से विकसित भारत बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। वह हर क्षेत्र में तेजी से मार्डन टेक्नोलॉजी को लागू करने पर ध्यान दे रहा है। यही कारण है कि भारत ने अपनी सालों पुरानी एजुकेशन सिस्टम को भी बदलने पर ध्यान दिया है। इसी सिलसिले में केंद्र सरकार अब AI से पढ़ाई पर ध्यान देने जा रही है। इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 15 अक्टूबर को दिल्ली में हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर और शहरों पर केंद्रित तीन AI सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (CoE) की घोषणा करेंगे।शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, “विकसित भारत” के विजन को साकार करने के लिए, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए इन तीन CoE का नेतृत्व इंडस्ट्री पार्टनर्स और स्टार्टअप के साथ मिलकर टॉप एजुकेशनल इंस्टीट्यूशनल द्वारा किया जाएगा।

1000410431

ये इन तीन क्षेत्रों में इंटरडिसिपिलनरी रिसर्च करेंगे, मार्डन एप्लीकेशन बनाएंगे और सॉल्यूशन तैयार करेंगे। इस पहल का उद्देश्य एक प्रभावी एआई इकोसिस्टम को बनाना और इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में क्वालिटी ह्यूमन रिसोर्स का बढ़ाना है।”भारत में एआई बनाएं और भारत के लिए एआई को उपयोगी बनाएं” के दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में, 2023-24 के बजट घोषणा के पैरा 60 के तहत इन केंद्रों की स्थापना की घोषणा की गई थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post