बिहार पुलिस के एग्जाम में चोरी करते हुए 4 अभ्यर्थियों को किया गिरफ्तार,मुस्तैदी के बाद भी पकड़े गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ

 बिहार पुलिस के एग्जाम में चोरी करते हुए 4 अभ्यर्थियों को किया गिरफ्तार,मुस्तैदी के बाद भी पकड़े गए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ
Sharing Is Caring:

पूरे प्रदेश में आज से सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा शुरू हुई है. नवादा में परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में चार लोगों को नकल करते पकड़ा गया. वहीं परीक्षा हॉल के बाहर से एक परिजन को भी गिरफ्तार किया गया है. नवादा के सदर एसडीओ ने बताया कि ब्राइट करियर स्कूल से अखिलेश कुमार, दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्रिंस कुमार, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल से पुष्पेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया. तीनों लोगों के पास से ब्लूटूथ डिवाइस मिला है. वहीं संत जोसेफ पब्लिक स्कूल से नकल करते हुए कमलेश कुमार को पकड़ा गया है. इस परीक्षा केंद्र के पास से एक परिजन को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है.एसडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की एंट्री करवा दी गई थी।

IMG 20231001 WA0009 1

परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए खुद डीएम सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. परीक्षा हॉल के बाहर और अंदर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एसडीए और एसडीपीओ अपने-अपने इलाके में केंद्र का दौरा कर रहे हैं. नवादा जिले में एग्जाम के लिए 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. विभाग की ओर से सख्त आदेश दिए गए हैं कि अगर एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ कोई अभ्यर्थी पकड़ा जाता है तो उस पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. बता दें कि नवादा में सुबह से ही सभी सेंटर पर काफी भीड़ देखने को मिली है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया है. सभी सेंटरों पर धारा 144 लगाया गया है. सदर एसडीओ की ओर से लगातार माइक के माध्यम से लोगों को सेंटर से दूर रहने के लिए भी अपील की जा रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post