टीडीपी से बनाए जा सकते हैं 4 मंत्री,नामों पर लगी मुहर!
टीडीपी से केंद्रीय मंत्रिमंडल में 4 मंत्री शामिल हो सकते हैं. के राम मोहन नायडू से मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. डॉ. पेम्मासानी चन्द्रशेखर, जी एम हरीश बालयोगी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. जनसेना को केंद्रीय मंत्रिमंडल में एक राज्य मंत्री मिलने की संभावना है. मछलीपट्टनम संसदीय क्षेत्र से जनसेना सांसद वल्लभानेनी बालाशोवरी।
Comments