किसी भी वक्त टनल से बाहर निकाले जा सकते हैं 41 मजदूर,टनल में खुदाई का काम हुआ पूरा

 किसी भी वक्त टनल से बाहर निकाले जा सकते हैं 41 मजदूर,टनल में खुदाई का काम हुआ पूरा
Sharing Is Caring:

उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए आज 17वां दिन नई उम्मीद लेकर आया है। टनल में फंसी अमेरिकन ऑगर मशीन के मलबे को पूरी तरह बाहर निकालने के बाद अब मैन्युअल तरीके से सुरंग खोदकर मजदूरों के पास पहुंचने की तैयारी है। दिवाली के पर्व वाले दिन हुए हादसे में 41 मजदूर टनल के अंदर ही फंसे रह गए थे। सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों ने अब तक हार नहीं मानी है और सरकार की ओर से उन्हें सकुशल बाहर निकालने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

IMG 20231128 WA0022

इस ऑपरेशन पर पीएम मोदी की पैनी नजर है, वो अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन का पल-पल अपडेट ले रहे हैं।उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में खुदाई का काम पूरा हो चुका है। अब किसी भी वक्त टनल से 41 मजदूर निकाले जा सकते हैं।टनलिंग एक्सपर्ट क्रिस कूपर का कहना है कि 5 बजे से पहले रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो सकता है। वहीं, टनल के अंदर गद्दे और स्ट्रैचर भेजे गए हैं। इसके अलावा एंबुलेंस भी भेजी गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post