टनल में फंसे 41 मजदूर अब जल्द होंगे बाहर,आज शुरू होगी मैनुअल ड्रिलिंग!

 टनल में फंसे 41 मजदूर अब जल्द होंगे बाहर,आज शुरू होगी मैनुअल ड्रिलिंग!
Sharing Is Caring:

रात में ऑगर मशीन का पूरा ब्लेड बाहर निकाल लिया गया है. अब जिस वजह से ऑगर मशीन डिस्टर्ब हुई थी उस मेटल को काटकर बाहर किए जाने का काम शुरू होगा. 800 mm का जो पाइप भीतर डाला जा रहा था वो भी टेढ़ा हो गया है. लगभग पौन मीटर के पाइप को काटकर बाहर निकाला जायेगा. इस बाधा को दूर करने के बाद मैनुअल ड्रिलिंग का काम शुरू किया जाएगा।

IMG 20231127 WA0006

ऊपर हो रही ड्रिलिंग में रात तक लगभग एक मीटर वाले हिस्से में 75 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है. मगर इसमें पानी आ जाने के कारण ड्रिलिंग का काम रोक दिया गया है. इसके समानांतर हो रही आठ इंच की ड्रिलिंग लगभग चालीस मीटर तक हो चुकी है. जिस जगह पानी आया है उसका आज परीक्षण किया जाएगा कि आगे की ड्रिलिंग कैसे की जाए. यह भी विचार किया जा रहा है कि आठ इंच वाली ड्रिलिंग को उतनी ही गहराई तक ले जाकर पानी पंप करके बाहर निकाला जाये।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post