इजरायल के खिलाफ हुआ 57 देश,फिलिस्तीन को मदद करने का किया ऐलान

 इजरायल के खिलाफ हुआ 57 देश,फिलिस्तीन को मदद करने का किया ऐलान
Sharing Is Caring:

इस्लामिक सहयोग संगठन ने जेद्दा में एक बैठक में गाजा के अल-अहली अरब अस्पताल पर हमले को “युद्ध अपराध” करार दिया. मुस्लिम देशों ने उस दावे को सिरे से खारिज किया है, जिसमें इजराली शासन अस्पताल हमले से इनकार कर रहा है. ओआईसी कार्यकारी समिति की बैठक बुधवार को जेद्दा में आयोजित की गई थी. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यहूदियों के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए इजराइल में थे. अमेरिका ने इजराइल की निंदा करने वाले प्रस्ताव को वीटो कर दिया था।

IMG 20231019 WA0026

  1. इजराइली हमले की रोकने की अपील: इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी ने फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ इजराइली सेना की आक्रामकता को तत्काल समाप्त करने और गाजा पट्टी पर लगाए गए घेराबंदी खत्म करने की अपील की. समिति ने नागरिकों को निशाना बनाने और बुनियादी ढांचे को नष्ट करने की कड़ी निंदा की है.
  2. मानवीय मदद पहुंचाने की छूट: इस्लामिक देशों के ग्रुप ने सभी देशों से गाजा पट्टी को पानी और बिजली सहित मानवीय, चिकित्सा और राहत सहायता प्रदान करने की अपील की. समिति ने नागरिकों को निशाना बनाने के खतरे पर जोर दिया और मानवीय गलियारों को तत्काल खोलने का आग्रह किया.
Comments
Sharing Is Caring:

Related post