1 जुलाई से शुरू होगी 62 दिनों की अमरनाथ यात्रा,अगले हफ्ते से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
जम्मू-कश्मीर के दक्षिण कश्मीर में स्थित अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अगले हफ्ते सोमवार 17 अप्रैल से शुरू होगी. यह तीर्थ यात्रा हर साल होती है.वही बता दें कि सरकार ने अमरनाथ यात्रा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है, यह यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और 31 अगस्त को इसका समापन होगा. ये यात्रा पहलगाम ट्रैक से और गांदरबल जिले के बालटाल से एक साथ शुरू होगी. दुनिया भर के भक्तों के लिए श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की ओर से सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा. यात्रा, मौसम और कई सेवाओं का लाभ लेने के लिए गूगल प्ले से श्री अमरनाथ जी यात्रा के ऐप को इंस्टॉल किया जा सकता है.वही आपको बतातें चले कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तारीखों और शेड्यूल की घोषणा करते हुए कहा है, कि परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए सबसे प्राथमिक विषय है. साथ ही उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि यात्रा में शामिल सेवादारों और यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं दी जाएंगी. यात्रा शुरू होने से पहले ही दूरसंचार की सेवाओं को चालू कर दिया जाएगा.