बीजेपी नेताओं पर हुई लाठीचार्ज मामले में DGP आरएस भट्टी समेत 7 अफसर को दिल्ली में किया गया तलब

 बीजेपी नेताओं पर हुई लाठीचार्ज मामले में DGP आरएस भट्टी समेत 7 अफसर को दिल्ली में किया गया तलब
Sharing Is Caring:

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर पटना में विधानसभा मार्च के दौरान 13 जुलाई को लाठी चली थी. वो अस्पताल में भर्ती भी हुए थे. इस मामले में लोकसभा विशेषाधिकार समिति की ओर से बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी समेत सात अधिकारियों को दिल्ली तलब किया गया है. पांच सितंबर को इस संबंध में लोकसभा सचिवालय की विशेषाधिकार और आचार शाखा की ओर से पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी गई है।13 जुलाई को राजधानी पटना में बीजेपी ने विधानसभा मार्च निकाला था. इस दौरान बीजेपी नेताओं पर डाकबंगला चौराहे पर लाठीचार्ज किया गया था।

d331b1b1eb075160703c014cb5aafe891671352428060576 original

कई नेता घायल हुए थे. सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को चोट लगी थी. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा था कि वह सांसद हैं और जानबूझकर लाठीचार्ज किया गया था. इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से इसकी शिकायत की थी. अब 21 सितंबर को दोपहर 3 बजे डीजीपी समेत सातों अधिकारियों को मौजूद रहना होगा।लोकसभा विशेषाधिकार समिति ने जिन पुलिस अधिकारियों को तलब किया है, उनमें पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा, पटना सिटी के एसओ वैभव शर्मा, पटना एएसपी काम्या मिश्रा, पटना पुलिस उपाधीक्षक और पटना सेंट्रल सदर के अनुमंडल पदाधिकारी खांडेकर श्रीकांत कुंडलिक शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post