18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स लॉन्च,PM मोदी बोले-रोड-रेल ही नहीं सोशल कनेक्टिविटी पर भी जोर दे रही सरकार

 18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स लॉन्च,PM मोदी बोले-रोड-रेल ही नहीं सोशल कनेक्टिविटी पर भी जोर दे रही सरकार
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने शुक्रवार को आल इंडिया रेडियो की एफएम सेवा का विस्तार करते हुए 91 fm ट्रांमिशन का उद्घाटन किया है.वही बता दें कि उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसकी शुरुआत देश के 85 जिलों के दो करोड़ लोगों के लिए उपहार की तरह है.पीएम ने कहा कि आज से बस कुछ दिन बाद मैं रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड करने जा रहा हूं. देश के लोगों से इस तरह का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो से ही संभव था.8a2b3c40a17e906dc98275c4297d37d21682608131884426 original हमारी पीढ़ी रेडियो की भावुक दर्शक रही है और मुझे खुशी की बात है कि मैं खुद एक दर्शक होने के साथ-साथ एक होस्ट भी बना गया हूं.वही बता दें की प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देशवासियों को बताया कि ऑप्टिकल फाइबर का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से गांवों तक इसकी पहुंच बढ़ रही है और जिस तरह से मोबाइल और डेटा की कीमत में गिरावट आई है उसकी वजह से सूचना तक लोगों की पहुंच और आसान हो गई है.इसका सीधा उदाहरण आप पर्यटन स्थलों में बढ़ रही भीड़ देश में बढ़ रही सांस्कृतिक कनेक्टिविटी का प्रमाण है.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में तकनीकी क्रांति ने रेडियो और एफएम को एक नया आकार दिया है. NPIC 202292513019ऐसा नहीं है कि रेडियो पिछड़ गया है. यह ऑनलाइन एफएम और पॉडकास्ट के जरिए एक नए रूप में आ गया है. डिजिटल इंडिया ने इसे एक नया श्रोता दिया है.कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने फिजिकल कनेक्टिविटी के अलावा सोशल कनेक्टिविटी को भी बढ़ाने पर उतना ही जोर दिया है जितना कि रोड, रेल और एयरपोर्ट पर दिया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post