हर फैसला,हर कदम देशवासियों के लिए,PM मोदी ने 9 साल को यूं किया याद
भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने अपने 9 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया और अपने कार्यकाल को शानदार तरीके से याद किया है। इसके साथ ही मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के बाद केन्द्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमे मोदी सरकार की उपलब्धियों को देशवासियों के साथ साझा किया है। हालंकि आगे पीएम मोदी ने कहा कि ‘आज मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि 9 साल के दरमियान लिया गया हर फैसला, हर कदम जनता के जीवन को बेहतर बनाने के लिए है. उन्होंने देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए काम करने की इस खास मौके पर प्रण भी ली.केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी की तरफ से कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई गई है. आज से पार्टी के नेता और मंत्री देशभर में विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करेंगे. यह अभियान आज 30 मई से 30 जून तक चलेगा. देशभर में नेताओं और मंत्रियों का प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगा, और जनता को सरकार के कामों के बारे में बताया जाएगा. बीजेपी शासित राज्यों में मुख्यमंत्रियों के साथ केंद्रीय मंत्री मीडिया को संबोधित करेंगे.