दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई,चारों ओर जंगलराज: सीएम केजरीवाल
दिल्ली में 2 महिलाओं के शव मिलने के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केजरीवाल ने उपराज्यपाल को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये हमारी दिल्ली में क्या हो रहा है? कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. चारों ओर जंगलराज है. LG साहिब, कुछ तो कीजिए.वही दूसरी तरफ आज दिल्ली में देश के नामचीन पहलवान एक महीने से धरने पर हैं. पहले वे जंतर मंतर पर थे, लेकिन नए संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन 28 मई को उन्हें वहां से हटा दिया गया. पहलवान शुरू से ही मेडल की दुहाई देते रहे हैं. कहते हैं रहे हैं कि आखिर ऐसे मेडल का क्या फायदा जहां उसकी कदर ही नहीं है. अब उन्होंने ऐलान किया कि आज शाम 6 बजे हरिद्वार में वे अपने मेडल गंगा में बहा देंगे. वही बता दें कि पहलवान बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन के चीफ बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बृजभूषण पर महिला पहलवानों का उत्पीड़न, शोषण का आरोप है. कार्रवाई की मांग लिए वे दूसरी बार दिल्ली पहुंचे, जहां उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण पर एफआईआर दर्ज कराने में कामयाबी मिली. इसके बाद से वे लगातार बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वही दूसरी तरफ आपको बताते चले कि