दम है तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाएं,अमित शाह पर ओवैसी का दो टूक
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार में अगर दम है तो वो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखाए. इसके साथ-साथ लोकसभा सांसद ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर धर्म के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. देर रात को एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि सरकार की ओर से मंदिरों के लिए करोड़ों रुपए अनुमोदित हुए हैं. ये कहते हैं कि स्टीयरिंग मेरे हाथ में है. अगर स्टीयरिंग मेरे हाथ में है तो फिर आपको दर्द किस बात का होता है? वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में ‘मोहब्बत की दुकान’ इवेंट में भारतीय को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत में मुस्लिमों के साथ आज जो हो रहा है वो 80 के दशक में यूपी के दलितों के साथ हुआ था. भारत में मुस्लिम को सिक्योरिटी थ्रेड है, देश में ऐसा पहले कभी नहीं था. कई कानून लाए जा रहे हैं, एक के बाद एक लॉ आ रहे हैं.राहुल ने कहा कि देश में लोगों को जेल में डाला जा रहा है. बिना किसी गलती के लोगों को सजा मिल रही है. मैं गारंटी से कह सकता हूं कि जैसे मुस्लिम भाई सोच रहे हैं वैसे ही दलित, सिख, ईसाई भी सोच रहे हैं. जो भी गरीब है, वो ऐसा ही सोच रहे हैं.केंद्र सरकार पर हमला बोलते राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकती. भारत की ताकत उसकी विविधता है. देश का असली मुद्दा बेरोजगारी और गरीबी है, लेकिन सरकार चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है.वहीं, महिला सुरक्षा से जुड़े बिल को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी तो महिला आरक्षण बिल पास किया जाएगा. उन्होंन कहा कि सत्ता में हमें महिलाओं को ज्यादा जगह देनी होगी. हर फिल्ड में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ानी होगी तभी सुरक्षा वाले मुद्दे में सुधार होगा.