जून में बिहार में तेज रहेगा सियासी हलचल,विपक्षी महाजुटान से पहले PM मोदी की रैली,शाह भी आएंगे बिहार
जून महीने में बिहार में खूब सियासी रंग जमेगा. राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप और जमकर बयानबाजी होगी. एक तरफ जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में 12 जून को बीजेपी विरोधी दलों का सियासी महाजुटान हो रहा है. इसके साथ ही बता दें कि महागठबंधन को एक जुट करने के लिए नीतीश कुमार ने सभी विपक्षी दलों के साथ एकजूट करने के लिए कई बार बैठक भी किया है।वहीं बीजेपी भी बिहार में पूरे महीने पॉलिटिकली एक्टिव रहेगी. जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली करेंगे वहीं अमित शाह भी बिहार में सक्रिय रहेंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी इस महीने चार बड़ी रैलियां करेगी. एक रैली को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे जबकि तीन रैलियों में भी बीजेपी के बड़े नेता पहुंचेंगे.बीजेपी के लिए बिहार कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पूरे महीने बिहार के लिए सक्रिय रहेंगे. बताया जा रहा है वह कि जून में तीन से चार बार बिहार का दौरा कर सकते हैं. दरअसल आपको अमित शाह बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ तीन रैलियों में मौजूद रहेंगे.