Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर सख्स,मई में 29 बिलियन डॉलर का हुआ इजाफा

 Elon Musk फिर बने दुनिया के सबसे अमीर सख्स,मई में 29 बिलियन डॉलर का हुआ इजाफा
Sharing Is Caring:

एलन मस्क ने फिर से इतिहास रचते हुए दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. उन्होंने फ्रेंच कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट हो पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. वास्तव मे टेस्ला के शेयर में एक महीने में 25 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से उनकी दौलत में एके महीने में 29 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर बर्नार्ड अरनॉल्ट की दौलत में 31 मई को सवा पांच बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है और उनकी कुल दौलत 190 बिलियन डॉलर से नीचे आ गई है.twitter blue tick 1682056268भारतीय कारोबारियों की बात करें तो गौतम अडानी चीनी कारोबारी से फिर से पिछड़ गए हैं और अब वो एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी नहीं रहे. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दुनिया के प्रमुख कारोबारियों में किस तरह का फेरबदल देखने को मिला है.दुनिया की सबसे बड़ी ईवी ऑटो कंपनी टेस्ला के फाउंडर और सीईओ ने फिर से इतिहास रचते हुए दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं. 31 मई को उनकी कुल दौतम में 1.98 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद उनकी कुल दौलत 192 बिलियन डॉलर हो गया है.saamtv 2022 10 cd6f0885 5dc8 4b05 a2c7 bb3b76cf6166 Elon Musk Twitter News वहीं दूसरी ओर बर्नार्ड अरनॉल्ट की दौलत में 5.25 बिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद उनकी कुल दौलत 187 बिलियन डॉलर रह गई है. इसी वजह से एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर करोबारी बन गए हैं और फ्रेंच कारोबारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post