प्रशांत किशोर ने खोला शिक्षा व्यवस्था की पोल,कहा-आपके बच्चे को कीड़ा वाला खिचड़ी खिला कर मजदूर बना रही हैं नीतीश सरकार

 प्रशांत किशोर ने खोला शिक्षा व्यवस्था की पोल,कहा-आपके बच्चे को कीड़ा वाला खिचड़ी खिला कर मजदूर बना रही हैं नीतीश सरकार
Sharing Is Caring:

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा के दौरान नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।उन्होंने सरकारी स्कूल की व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरा।उन्होंने कहा कि बिहार में पढ़ाई के लिए पैसे खर्च नहीं किए जा रहे हैं. आज बिहार जैसे गरीब राज्य में हर साल 40 हजार करोड़ रुपये शिक्षा बजट के नाम पर खर्च किए जा रहे हैं।

IMG 20230603 WA0033

इस 40 हजार करोड़ रुपये में आपके बच्चों को कीड़े वाली खिचड़ी और साइकिल के सिवा और कुछ नहीं मिल रहा है. प्रशांत किशोर ने लोगों से कहा कि अगर आपके बच्चे स्कूलों में कीड़े वाली खिचड़ी खाएंगे और पढ़ाई नहीं करेंगे और फिर मजदूर ही तो बनेंगे।प्रशांत किशोर ने कहा कि एक बार फिर से बिहार के स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल चुकी है. बिहार में शिक्षा व्यवस्था की बदतर स्थिति भले ही इस तरह की घटनाओं के होने के बाद उजागर हो रही है।

IMG 20230529 WA0022

आज सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो रही है बल्कि बच्चों को कीड़े वाली खिचड़ी खिलाई जा रही है. आज स्कूलों में बच्चों को कोई सुविधा भी नहीं दी जा रही है. आज बिहार में ऐसे लोग भी हैं जो प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों की पढ़ाई करवा रहे हैं. जो परिवार अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे हैं उनका भी भला नहीं होने जा रहा है. आज आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा तो रहे हैं मगर इसके बाद आपको उन्हें सरकारी कॉलेजों में ही पढ़ाना होगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post