आनंद मोहन ने बीजेपी पर बोला करारा हमला,कहा-ऐसी स्विच ऑफ करेंगे की मोदी और शाह की टूट जाएगी सांसे

 आनंद मोहन ने बीजेपी पर बोला करारा हमला,कहा-ऐसी स्विच ऑफ करेंगे की मोदी और शाह की टूट जाएगी सांसे
Sharing Is Caring:

गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी.कृष्णैया हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काटकर जेल से बाहर आए आनंद मोहन एक बार फिर सियासत में एक्टिव हो गए हैं। आने वाले नवंबर महीने में आनंद मोहन पटना में बड़ी रैली करने वाले है और इस रैली में शामिल होने के लिए लोगों को घूम घूमकर न्योता दे रहे हैं। सहरसा में आनंद मोहन ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच से पीएम मोदी और अमित शाह पर बड़ा हमला बोला है। आनंद मोहन ने कहा कि ऐसा स्वीच ऑफ करेंगे की मोदी और शाह की सांसे टूट जाएंगी।दरअसल, राजपूत वोटरों को साधने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कानून में संशोधन कर हत्या के दोषी पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहा करा दिया था।

IMG 20230603 WA0052

आनंद मोहन के जेल से छूटने के बाद से ही इस बात की चर्चा होने लगी थी कि जल्द ही वे सक्रिय राजनीति में शामिल हो जाएंगे और ऐसा ही हुआ। आनंद मोहन की पत्नी और बेटे आरजेडी में हैं हालांकि फिलहाल वे खुद किसी पार्टी में नहीं हैं लेकिन तय माना जा रहा है कि जल्द ही वे जेडीयू में शामिल होकर जेल से रिहा कराने का नीतीश का कर्ज उतारने की कोशिश करेंगे।बिहार में अपनी सियासी ताकत दिखाने के लिए आनंद मोहन आगामी 23 नवंबर को पटना में बड़ी रैली करने जा रहे हैं और इसके लिए विभिन्न जिलों में घूमकर लोगों को न्योता दे रहे हैं। इस दौरान उनके निशाने पर बीजेपी रह रही है। आनंद मोहन बीजेपी के साथ साथ मोदी और शाह पर लगातार हमले बोल रहे हैं।

IMG 20230603 WA0038 2

सहरसा के नवहट्टा प्रखंड पहुंचे आनंद मोहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर बरसे। उन्होंने शायराने अंदाज में कहा कि “कौन है सच्चा और कौन है झूठा सबको पहचानती है, ये पब्लिक है सब जानती है”। बीजेपी के चरित्र को उजागर करने निकले हैं। 23 नवंबर को पटना के गांधी मैदान होने वाली रैली में लोगों को आमंत्रित करते हुए आनंद मोहन मीडिया पर भी जमकर बरसे और कहा कि जितना लिखना है लिख दो लेकिन आनंद मोहन जो है वही रहेगा। किसी की आलोचना से हैवान नहीं हो जाएंगे और किसी की प्रशंसा से भगवान नहीं बन जाएंगे। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि आप कहां से बोल रहे हो। आनंद मोहन की बेटी की हल्दी हो रही थी तो मीडिया प्रशंसा कर रही थी, भोज में खाना क्या बन रहा है यह भी अखबारों में छप रहा था। दिल्ली से बटन दबा और प्रशंसा आलोचना में बदल गई लेकिन इस बार ऐसा स्विच ऑफ करेंगे कि मोदी और साह तुम्हारी सांसे टूट जाएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post