पता चला ओडिशा रेल हादसे की असली वजह,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
ओडिशा के बालासोर रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रेल हादसे की असली वजह का पता चल गया है. दरअसल अश्विनी वैष्णव रविवार को दोबारा घटनास्थल पहुंचे. यहां उन्होंने श्रमिकों की हौसला अफजाई की और हालातों का जायजा लिया. इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की असली वजह पता चल गई है. सेफ्टी कमिश्नर जल्द अपनी रिपोर्ट सैंपेंगे.इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर काम तेजी से जारी है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने कल घटनास्थल का दौरा किया था. हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे. सभी शव निकाल लिए गए हैं. हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करना है ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो सके. बता, दें ट्रैक के मरम्मत के काम के लिए हजार से ज्यादा लोगों की टीम काम में लगी जुटी हुई है. वही दुसरी ओर बता दें कि इधर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भुवनेश्वर पहुंच गए हैं. आज वह भुवनेश्वर के AIIMS में बालासोर हादसे में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे और उनका हाल-चाल जानेंगे. दरअसल, ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में 288 लोगों की जान जाने और 900 से अधिक लोगों के घायल होने के बाद कई विपक्षी दल लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. ऐसे में रेल मंत्री की ये टिप्पणी आई।इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, जब रेल मंत्री बार-बार कहते हैं कि हमारी व्यवस्था सुरक्षित है और कोई गंभीर हादसा नहीं हो सकता तो यह कैसे हो गया?