280 नहीं 2800 हुई मौत…ओडिशा हादसे पर आनंद मोहन BJP पर बरसे,कहा-तत्काल रेल मंत्री दें इस्तीफा

 280 नहीं 2800 हुई मौत…ओडिशा हादसे पर आनंद मोहन BJP पर बरसे,कहा-तत्काल रेल मंत्री दें इस्तीफा
Sharing Is Caring:

ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में 288 लोगों की जान चली गई जबकि 11 सौ से ज्यादा ज्यादा लोग जख्मी हो गए। कितने बच्चे गुम हो गए तो कितनी विवाहिता विधवा बन गईं। इस भीषण हादसे में कितने घरों के चिराग भी बुझ गए। हालांकि ओडीशा के बालासोर में अभी भी मानवता कराह रही है। दुर्घटना के शिकार लोगों की चीखें अब सिसकियों में बदल गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के शोरगुल के बीच अपना परिवार खोने वालों और घायलों की आह नश्तर की तरह दिल मे चुभ रही है। इस बीच रेल हादसे पर सियासत भी चरम पर है। विपक्षी दल लगातर केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे है। Screenshot 2023 06 04 10 48 45 86 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12वही हाल ही मे जेल का कानून बदलकर सलाखों से बाहर निकले बिहार के बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने उड़ीसा की रेल दुर्घटना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा बालासोर में 280 नहीं बल्कि 28 सौ लोगों की मौत हुई। बालासोर घटना में आंकड़ों का खेल खेला जा रहा है। आनंद ने कहा कि यह विभागीय लापरवाही का नतीजा है। Screenshot 2023 06 04 09 58 26 86 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12चंद लोगों की लापरवाही से इतने सारे लोगों की जान चली गई। इतने बड़े हादसे की जिम्मेदारी केंद्र में बैठे रेल मंत्री को लेना चाहिए। उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post