280 नहीं 2800 हुई मौत…ओडिशा हादसे पर आनंद मोहन BJP पर बरसे,कहा-तत्काल रेल मंत्री दें इस्तीफा
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में 288 लोगों की जान चली गई जबकि 11 सौ से ज्यादा ज्यादा लोग जख्मी हो गए। कितने बच्चे गुम हो गए तो कितनी विवाहिता विधवा बन गईं। इस भीषण हादसे में कितने घरों के चिराग भी बुझ गए। हालांकि ओडीशा के बालासोर में अभी भी मानवता कराह रही है। दुर्घटना के शिकार लोगों की चीखें अब सिसकियों में बदल गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के शोरगुल के बीच अपना परिवार खोने वालों और घायलों की आह नश्तर की तरह दिल मे चुभ रही है। इस बीच रेल हादसे पर सियासत भी चरम पर है। विपक्षी दल लगातर केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे है। वही हाल ही मे जेल का कानून बदलकर सलाखों से बाहर निकले बिहार के बाहुबली सांसद आनंद मोहन ने उड़ीसा की रेल दुर्घटना पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा बालासोर में 280 नहीं बल्कि 28 सौ लोगों की मौत हुई। बालासोर घटना में आंकड़ों का खेल खेला जा रहा है। आनंद ने कहा कि यह विभागीय लापरवाही का नतीजा है। चंद लोगों की लापरवाही से इतने सारे लोगों की जान चली गई। इतने बड़े हादसे की जिम्मेदारी केंद्र में बैठे रेल मंत्री को लेना चाहिए। उन्हें अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।