दिल्ली के स्कूलों में जल्द होगी 26 हजार शिक्षकों की भर्तियां,हाईकोर्ट ने दिया आदेश
दिल्ली के सराकरी स्कूलों में जल्द शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार और दिल्ली नगर निगम को सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरने का आदेश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में करीब 26000 शिक्षकों के पद खाली हैं.दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने यह आदेश दिया है. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने हर साल शिक्षकों के खाली पदों को भरने का आदेश दिया था. इस आदेश का पालन ना करने वाले अवमानना याचिका पर जस्टिस अरोड़ा ने फैसला सुनाया है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली सरकार नगर निगम के वकील ने हाईकोर्ट में कहा कि जल्द ही नए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. दिल्ली सरकार के वकील अवनीश अहलावत ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालिक स्कूलों में 20,557 शिक्षकों के पद खाली हैं. वहीं, नगर निगम के वकील ने बताया कि MCD के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में 5750 पद खाली हैं. इन सभी पदों के लिए भर्तियां जल्द शुरू होगी.