यूपी में निकाय चुनाव में हार के बाद अब गांवों पर BSP का फोकस,मायावती ने शुरू किया गांव चलो अभियान

 यूपी में निकाय चुनाव में हार के बाद अब गांवों पर BSP का फोकस,मायावती ने शुरू किया गांव चलो अभियान
Sharing Is Caring:

निकाय चुनाव 2023 में हार के बाद से बसपा सुप्रीमो मायावती  लगातार समीक्षा बैठक कर पार्टी की कमजोर कड़ी को तलाशने में लगी हैं. साथ ही साथ 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति भी बना रही हैं. मायावती के निर्देश पर अब बसपा ने ‘गांव चलो अभियान’ शुरू किया है. इस अभियान के तहत बसपा मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास करेगी. बसपा अब गांवों के मतदाताओं पर फोकस कर रही है.बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस अभियान की रूपरेखा पार्टी के पदाधिकारियों को बता दी है.mayawati 1553686341 मायावती ने पार्टी पदाधिकारियों को साफ-साफ कह दिया है कि गांव-गांव जाकर अपने काडर वोटर को सबसे पहले समझाओ. जो दूर हो रहे हैं, उन्हें जोड़ने पर फोकस करो. इस अभियान का मूलमंत्र है, ‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’. बसपा सुप्रीमो का कहना है कि यह अभियान सिर्फ और सिर्फ गांवों में चलेगा.99684151 गांव के लोगों को ही इससे जोड़ा जाएगा। वही दूसरी तरफ बता दें कि अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में सभी राजनीति दल अपनी अपनी तैयारी करने में जुटी हुई है। वही बीजेपी भी अपनी कमर कस ली है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post