2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं-अखिलेश यादव

 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार तक नहीं-अखिलेश यादव
Sharing Is Caring:

बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष की प्रस्तावित महाबैठक टलने के आसार हैं। इसकी तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है। इसकी वजह है 12 जून की बैठक में कई महत्वपूर्ण नेताओं की अनुपलब्धता । विश्वस्त सूत्रों की मानें तो गंभीरता के साथ इसपर विचार हो रहा है। सभी दलों से राय ली जा रही है और सबकी सहमति से अगली तिथि पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा। रविवार देर रात इस बैठक के टलने से जुड़े सवाल पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा कि बैठक को लेकर आप लोगों को पूरी जानकारी जल्द दी गी।Congress 1 हालांकि वह खुल कर बोलने से बचते रहे।बैठक से जुड़े सवाल पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, अभी इतना ही कह सकता हूं कि 12 जून की बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल नहीं होंगे। राहुल जी भारत में रहते तो जरूर आते। मुख्यमंत्री कुमार से उनकी बात भी हुई है। 12 को कांग्रेस से एक बड़े राज्य के सीएम और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। जिसके चलते लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी दलों की प्रस्तावित महाबैठक टलने के आसार हैं। मिली जानकारी मुताबिक 12 तारीख की बैठक में न तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और न ही इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शामिल होने की स्थिति बन रही है। राहुल गांधी 12 तक अमेरिका की यात्रा पर हैं तो खड़गे की भी उस दिन व्यस्तता है। samajwadi party akhilesh yadav bole bjp apne sare vidhayak badal de ya ticket kaat den to bhi chunav 1635514099वहीं डीएमके नेता तथा तमिलनाडु के सीएम स्टालिन भी 12 जून को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे। अब 23 जून को हो सकती है बैठक हालांकि बैठक की तैयारियां चुकी हैं पूरी कांग्रेस की ओर से दोनों शीर्ष नेताओं की सहभागिता को लेकर बैठक आगे करने का भी प्रस्ताव था। एक-दो और बड़े नेता बैठक में अपने बदले प्रतिनिधि भेज रहे थे। इन हालातों के मद्देनजर अब बैठक की नयी तिथि तय की जा सकती है। चर्चा 23 जून को इसके आयोजन को लेकर भी हो रही है। हालांकि आयोजकों की ओर से बैठक को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post