अगुवानी घाट पुल पर IIT रुड़की ने नीतीश सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट,30 अप्रैल को गिरा था ब्रिज का एक हिस्सा
अगवानी पुल को लेकर आईआईटी रूड़की ने अपनी जांच रिपोर्ट नीतीश सरकार को सौंप दी है। अब सरकार इसकी जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। हालांकि उससे पहले आपको बता दें कि पूल गिरने के बाद विपक्षी दल बीजेपी ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे। इसके साथ ही बीजेपी ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग भी कर दिया था। दरअसल बता दें कि मंगलवार को पटना पहुंची रूड़की की टीम ने पथ निर्माण विभाग को देर शाम यह रिपोर्ट सौंपी है। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि जांच रिपोर्ट और आईआईटी रूड़की की अनुशंसाओं पर विचार कर आगे निर्णय लिया जाएगा। अब बहुत जल्द नये डीपीआर के आधार पर नये पुल को तय समय सीमा में तेजी से बनाना है। गौरतलब है कि गत वर्ष 30 अप्रैल को पुल के गिरने की जांच रिपोर्ट आईआईटी रूड़की की टीम ने विभाग को पहले ही दी थी। उसमें संरचनात्मक खामियां पाई गई थीं। उसके बाद उसे पूरे पुल की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया था। उसी रिपोर्ट का इंतजार हो रहा था, जो मंगलवार को सरकार को मिल गयी। इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी कर रही है। बिहार में एसपी सिंगला कंपनी ही पटना में लोहिया पथ चक्र भी बना रही है। इसका निर्माण अब अंतिम चरण में है। इसके अलावा पांच अन्य पुलों का निर्माण भी यह कंपनी कर रही है। हालांकि ये पांच परियोजनाएं केन्द्र सरकार से सम्बद्ध हैं।