नए ट्रैक पर दौड़ेगी पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,आज से ट्रायल टेस्ट शुरू

 नए ट्रैक पर दौड़ेगी पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,आज से ट्रायल टेस्ट शुरू
Sharing Is Caring:

बिहार और झारखंड वासियों को जल्द ही देश की सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। पटना-रांची रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। चेन्नई से 8 कोच वाली वंदे भारत का रैक पटना पहुंच चुका है। अब इसका ट्रायल होने के बाद संचालन शुरू कर दिया जाएगा। पटना-रांची रेल रूट वंदे भारत एक्सप्रेस को सरपट दौड़ाने से पहले रूट का संर ऑडिट यानी सेफ्टी टेस्ट शुरू हो गया है। हालांकी इस हफ्ते दो रेल मंडलों के संरक्षा कोटि के शीर्ष अधिकारी जगह-जगह पर ट्रैक की सुरक्षा जांच करेंगे।vande bharat metro 1684819122 1 ताकि इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन को सुचारू रूप से चलाया जा सके। दरअसल आपको बताते चले कि ओडिशा के बालासोर रेल हादसे के बाद रेलवे की ओर से सेफ्टी को लेकर हर रेल मंडल में शीर्ष अधिकारियों को यह ताकीद की गई है कि वे अपने क्षेत्र के संरक्षा पहलुओं पर बारीक नजर रखें। ऐसा निर्देश एहतियातन जारी किया गया है।अधिकारियों ने बताया कि चूंकि कोडरमा- हजारीबाग-रांची सेक्शन नया बना है। इसका सीआरएस निरीक्षण हो चुका है और ट्रैक को क्लीन चिट मिल चुकी है फिर भी ट्रायल रन कराया जाएगा। ट्रेन को चलाए जाने से पहले पटना से लेकर रांची तक उत्साह है। Vande bharat Trainवंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन के रैक को पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल यार्ड में सिक लाइन पर भेज दिया ग शुक्रवार को इसको पिट संख्या पांच पर भेजा जाएगा। जि पिट लाइन पर हमसफर एक्सप्रेस का मेंटेनेंस होता है, उसी पर वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस होगा। यह जांचा जा रहा है कि चेन्नई से पटना तक रैक के लाने के बाद इसमें क्या बदलाव आया है। इसके बाद विभिन्न कर्मचारियों को दो दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post